General Awareness, Current Affairs in Hindi 11 May 2017 Quiz & GK Questions & Answers
Q.1 वामपंथी उग्रवाद से निपटने की रणनीति पर चर्चा हेतु नई दिल्ली में नक्सल प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आयोजित की गयी है, इस बैठक की अध्यक्षता किसको सौंपी गयी?
Q.2 भारत नोबेल पुरस्कार विजेता गुरूदेव रबिन्द्र नाथ ठाकुर की कौन सी जयंती के अवसर पर मिस्र में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है?
Q.3 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के नक्सलरोधी अभियान कमान मुख्यालय कोलकाता में स्थित है, इसे हाल ही में कहाँ स्थान्तरित किय गया?
Q.4 देश का पहला एथेनॉल उत्पावदन जैव रिफायनरी संयंत्र का किस शहर में शुभारम्भ किया गया?
Q.5 मैकरान फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनेंगे उन से पहले इस सूची मे किसका नाम दर्ज है?
Q.6 निम्नलिखित से किस प्रदेश सरकार ने स्कूल की कैंटीनों में आलू चिप्स और पेय पदार्थों जैसे जंक फूड बेचने पर रोक लगाई?
Q.7 कावेरी नदी जल बंटवारे पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में किस न्यायविद से सलाह लेने का सर्वसम्मति से फैसला किया गया?
Q.8 देश के किस उच्च न्यायालय ने कहा कि तीन तलाक की इस्लामी प्रथा का कोई औचित्य नहीं है?
Q.9 दक्षिण कोरिया में 09 मई 2017 को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में किसको जीत हासिल हुई?
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ‘पार्क गून हे ‘ को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पद से हटाए जाने के बाद दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया. यह चुनाव उत्तर कोरिया के साथ तनाव के माहौल में संपन्न हुआ. चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ कोरिया के उम्मीदवार और उदारवादी विचारधारा के ‘मून जे इन ‘ को मध्यमार्गी विचारधारा के आह्न चेओल-सू से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है. मून जे इन उत्तर कोरिया के साथ अच्छे संबंध बनाने के पक्ष में हैं जबकि पूर्व राष्ट्रपति पार्क गून हे ने उत्तर कोरिया के साथ सभी संबंधों को खत्म करना चाहते थे. 64 साल के मून इससे पहले 2012 में भी राष्ट्रपति चुनाव लड़े थे. लेकिन तब उन्हें पार्क गून हे से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
Q.10 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किन शहरों को नगर निगम बनाने का फैसला किया?
कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार ने दो नए नगर निगम बनाने का फैसला किया है. पहला नगर निगम अयोध्या में होगा, जिसमें फैजाबाद भी शामिल होगा. दूसरा नगर निगम मथुरा-वृंदावन के नाम से होगा. शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त सरकार ने रेहड़ी वालों के लिए भी नगर पथ विक्रय समिति का गठन करने का फैसला किया है. यह समिति ही अब शहर में रेहड़ी लगाने वालों के लिए मानक तय कर लाइसेंस जारी करेगी.
Finish This & See Result Of Quiz
Result Of This Quiz
Quiz TimeOut
Total Questions:
Total Right Answers:
Total Wrong Answers:
Total Marks Earned:
- Quiz Time:
- :
- :