Q. यह किसने कहा था, ‘‘इस समय मध्य-रात्रि होते ही, जब संसार सो रहा है, भारत जीवन तथा स्वतंत्रता के लिए जाग उठा है।’’
Answer of this question "यह किसने कहा था, ‘‘इस समय मध्य-रात्रि होते ही, जब संसार सो रहा है, भारत जीवन तथा स्वतंत्रता के लिए जाग उठा है।’’", here are 4 choices for this question : नेताजी सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू, सी. राजगोपालाचारी . Answer Is "जवाहरलाल नेहरू".