Q. मादाम भीकाजी कामा, एम. बरकतुल्ला, वी.वी.एस. अय्यर और एम.एन. रॉय में क्या बात समान थी?
Answer of this question "मादाम भीकाजी कामा, एम. बरकतुल्ला, वी.वी.एस. अय्यर और एम.एन. रॉय में क्या बात समान थी?", here are 4 choices for this question : वे सभी अन्तर्राष्ट्रीय साम्यवादी आन्दोलन के अग्रणी सदस्य थे।, क्रान्तिकारियों के एक दल ने काबुल में स्वतन्त्र भारत की जो अस्थायी सरकार बनायी थी उसमें एम. बरकतुल्ला प्रधानमन्त्री थे और शेष सभी मन्त्री।, वे सभी प्रमुख क्रान्तिकारी थे और स्वतन्त्रता आन्दोलन की अवधि में भारत से बाहर विविध देशों में काम कर रहे थे।, वे सभी लॉर्ड डलहौजी पर फेंके जाने वाले बम के मामले में अभियुक्त थे।. Answer Is "वे सभी प्रमुख क्रान्तिकारी थे और स्वतन्त्रता आन्दोलन की अवधि में भारत से बाहर विविध देशों में काम कर रहे थे।".