Q. कार्बन मोनोऑक्साइड का वातावरण में रहना खतरनाक होता है, क्योंकि –
Answer of this question "कार्बन मोनोऑक्साइड का वातावरण में रहना खतरनाक होता है, क्योंकि –", here are 4 choices for this question : यह ऊतकों के कायिक पदार्थ (Organic Matter of Tissues) को घटाती है, शरीर में उपस्थित ऑक्सीजन से मिलकर कार्बन डाइऑक्साइड बनाती है, रक्त को सुखाती है, हीमोग्लोबिन से मिलकर उसे ऑक्सीजन अवशोषण के अयोग्य बनाती है. Answer Is "हीमोग्लोबिन से मिलकर उसे ऑक्सीजन अवशोषण के अयोग्य बनाती है".