In Hindi : 30 April 2016 Current Affairs & 2016 April Daily G.K. Updates
Current Affairs 30 april in hindi with affair of Day of Remembrance for all Victims of Chemical Warfare 2016 observed on 30 april 2016 by the UN (United Nations), affairs for banking, ibps, ssc, rrb competitive exams:
Table of Contents
- 1 ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 100 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं शुरू कीं
- 2 डीबीएस बैंक ने भारत मे पह्ला मोबाइल ‘ओनली बैंक’ लॉन्च किया
- 3 केन विलियमसन न्यूज़ीलैण्ड टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बने
- 4 रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस-2016 मनाया गया
- 5 दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी रियो ओलंपिक्स में मच्छरों से बचाव के उपायों के साथ खेलेंगे
- 6 वाडा की नयी रिपोर्ट में भारत विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में तीसरे नंबर पर
- 7 भारतीय शिक्षाविद राधा कुमार संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय परिषद में नियुक्त
- 8 सुरेंदर कुमार भगत रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक नियुक्त (Important For RRB EXAM)
- 9 न्यूज़ीलैण्ड के पांच डॉलर नोट ने बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता
- 10 जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किया गया
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 100 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं शुरू कीं
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 अप्रैल 2016 को 100 पाइप्ड पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए शुरू कीं.
मुख्य मंत्री ने ये भी वादा किया की वे 2017 तक हर एक ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएँगे.
डीबीएस बैंक ने भारत मे पह्ला मोबाइल ‘ओनली बैंक’ लॉन्च किया
सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक डीबीएस बैंक नें 27 अप्रैल 2016 को भारत मे पहला मोबाइल ‘ओनली बैंक’ लॉन्च किया जिसे डिजिबैंक भी कहते है. बैंक ने डिजिबैंक के जरिए 50 लाख ग्राहकों तक पहुंच बनाने की योजना है. डिजिबैंक के लांच के जरिये डीबीएस बैंक रिटेल बैंकिंग मार्केट में बेहद कम कीमत में अपनी नई पहचान बना सकेगा.
केन विलियमसन न्यूज़ीलैण्ड टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बने
न्यूज़ीलैण्ड के प्रसिद्ध बल्लेबाज केन विलियमसन को 28 अप्रैल 2016 देश की 29वीं टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. वे क्रिकेट की तीनों श्रेणियों में ब्रेंडन मैक्कुलम का स्थान लेंगे. मैक्कुलम फरवरी 2016 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं.
रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस-2016 मनाया गया
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस 29 अप्रैल 2016 को मनाया गया. इससे रासायनिक युद्ध में मारे गये अथवा गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त होता है. साथ ही, संगठन का उद्देश्य विश्व से रासायनिक हथियारों को समाप्त करना भी है ताकि इस खतरे को सदैव के लिए मिटाया जा सके.
दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी रियो ओलंपिक्स में मच्छरों से बचाव के उपायों के साथ खेलेंगे
दक्षिण कोरिया द्वारा 27 अप्रैल 2016 को यह घोषणा की गयी कि उनके खिलाड़ी रियो ओलंपिक के दौरान मच्छरों से बचाव के लिए विशेष रूप से तैयार यूनिफार्म पहनेंगे ताकि जीका वायरस से बचाव हो सके.
वाडा की नयी रिपोर्ट में भारत विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में तीसरे नंबर पर
विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा 28 अप्रैल 2016 को जारी किये गए एक रिपोर्ट के अनुसार भारत भारत 96 उल्लंघनो के साथ विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में तीसरे नंबर पर है.
भारतीय शिक्षाविद राधा कुमार संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय परिषद में नियुक्त
भारतीय शिक्षाविद राधा कुमार को 28 अप्रैल 2016 को संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी काउंसिल में नियुक्त किया गया. यहां वे सिद्धांतों और नीतियों पर विचार करने, द्विवार्षिक बजट और कार्यक्रमों को मंजूरी देने संबंधी कार्य करेंगी.
सुरेंदर कुमार भगत रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक नियुक्त (Important For RRB EXAM)
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस के भगत को 28 अप्रैल 2016 को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया और उन्हें रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
न्यूज़ीलैण्ड के पांच डॉलर नोट ने बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता
अंतरराष्ट्रीय बैंक नोट सोसाइटी (आईबीएनएस) द्वारा 25 अप्रैल 2016 को न्यूज़ीलैण्ड के पांच डॉलर के नोट (एनज़ेडडी) को बैंकनोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में 20 देशों से 40 डिजाईन दर्ज किये गये थे.
जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किया गया
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 27 अप्रैल 2016 को सनथ जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किया. इसी पद पर जयसूर्या की वापसी एक वर्ष बाद हुई है, इससे पहले उन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वे जनवरी 2013 से मार्च 2015 तक इसी पद पर रहे.