Current Affairs 7 May 2016 In Hindi & Daily Gk Updates
Current Affairs may 7 2016 in hindi with affair “Union inter-ministerial Board of Approval (BoA) on 28 April 2016 approved the proposal of Infosys to set up an IT/ITeS special economic zone (SEZ) in Bengaluru”, may 2016 current affairs for banking, ibps, ssc, rrb competitive exams:
Table of Contents
- 1 बेंगलुरू में इन्फोसिस के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की
- 2 भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी नें एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता
- 3 भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार आईसीआईसीआई बैंक बना
- 4 रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा आरंभ की गयी
- 5 रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जेके में बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर और बडगाम-बारामूला (डेमू) ट्रेनों का लोकार्पण किया
- 6 राष्ट्रपति ने ‘निर्यात श्री’ और ‘निर्यात बंधु’ पुरस्कार प्रदान किए
- 7 वाइस एडमिरल सुनील लाम्बा नौसेना अध्यक्ष नियुक्त
- 8 कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त
बेंगलुरू में इन्फोसिस के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की
सरकार ने आईटी कंपनी इन्फोसिस द्वारा बेंगलुरु में आईटी-आईटीईएस विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थापित करने के प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी प्रदान की. सम्बंधित कंपनी को आवश्यक रूप से शर्तों को पूरा करना होगा.
भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी नें एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता
भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी ने 5 मई 2016 को एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता. सामाजिक विज्ञान के प्रोफेसर कुलकर्णी को उनकी “काउ एंड कंपनी” नामक लघु कथा के लिए यह सम्मान दिया जाएगा.
भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार आईसीआईसीआई बैंक बना
ब्रिक्स देशो की के.वी. कॉमत की अध्यक्षता वाले न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने 5 मई 2016 को आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक भारत में एनडीबी का पहला साझेदार बैंक बन गया.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा आरंभ की गयी
प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गयी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लागू करने की दिशा में 5 मई 2016 को रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई आरंभ किया गया. सुरेश प्रभु द्वारा तीव्र गति वाले वाई-फाई हॉटस्पॉट विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), कचीगुडा (तेलंगाना) एवं रायपुर (छत्तीसगढ़) में आरंभ किए गए.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जेके में बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर और बडगाम-बारामूला (डेमू) ट्रेनों का लोकार्पण किया
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) (74619/74620) और बडगाम-बारामूला डेमू (74617/74618) को 4 मई 2016 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया.
राष्ट्रपति ने ‘निर्यात श्री’ और ‘निर्यात बंधु’ पुरस्कार प्रदान किए
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 4 मई 2016 को नई दिल्ली में भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के स्वर्ण जयंती समारोह में निर्यात के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों के साथ-साथ सेवा प्रदाताओं, बैंकों एवं निर्यात बढ़ाने में सहायक विभिन्न एजेंसियों को फियो ‘निर्यात श्री’ और ‘निर्यात बंधु’ पुरस्कार प्रदान किए. पुरस्कारों का यह 15वां सेट था.
वाइस एडमिरल सुनील लाम्बा नौसेना अध्यक्ष नियुक्त
वर्तमान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एफओसी-इन-सी) वाईस एडमिरल सुनील लाम्बा को 5 मई 2016 को भारतीय नौसेना के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. वे 31 मई 2016 को 23वें नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.
कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त
वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर कुमार राजेश चंद्रा 5 मई 2016 को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के प्रमुख नियुक्त किये गये. कैबिनेट नियुक्ति समिति ने चंद्रा के नाम को मंजूरी प्रदान की. वे आईपीएस जी एस मलही का स्थान लेंगे. मलही नवम्बर 2012 को ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे, यह पद तभी से रिक्त था.