सेवानिवृत आईएएस अधिकारी आईवी सुब्बाराव को उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का सचिव नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यायल ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नायडू ने देश के 13वें उप-राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया था। आंध्रप्रदेश संवर्ग से 1979 बैच के आईएएस अधिकारी राव पिछले साल विशेष मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए थे। वह आंध्रप्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और बाद में उन्होंने यूनेस्को में भी अपनी सेवाएं दीं।