कनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से वे एक छोटी सुई का इस्तेमाल करके मरम्मत वाला पैच शरीर में दाखिल करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें छाती को खोलने की जरूरत नहीं होती। इस प्रक्रिया में सुई से निकलने वाला पैच खुद को पट्टीनुमा आकार में ढाल लेता है।