अमरीकी वैज्ञानिकों ने पहली बार मानव भ्रूणों की ऐसी पीढ़ी विकसित करने में सफलता हासिल की है, जिन पर अनुवांशिक बीमारियों का खतरा नहीं होगा। साथ ही यह दूसरी अन्य सामान्य बीमारियों से भी सुरक्षित होगी। इस प्रयोग में जीन-संपादन उपकरण का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। अमरीकी वैज्ञानिकों की इस बड़ी उपलब्धि के बाद माना जा रहा है कि इससे उस दोषपूर्ण डीएनए को ठीक किया जा सकेगा जो कि विरासत में मिली बीमारियों का कारण बनता है। अमरीका में ओरेगन हेल्थ एंड साइंस युनिवर्सिटी के शौखरत मितालिपोव के नेतृत्व में किया गया यह प्रयोग अपनी तरह का अनूठा है।