किशोर शपथ भारद्वाज ने 20 अगस्त 2017 को डबल ट्रैप में कांस्य पदक जीता है जबकि मनीषा कीर और लक्ष्य श्योरण ने इटली के पोरपेताे में चल रहे जूनियर विश्वकप शॉटगन टूर्नामेंट में मिश्रित टीम ट्रैप मुकाबले में कांस्य पदक जीत लिया। मेरठ के 15 साल के शपथ ने फाइनल में 48 का स्कोर किया और कांस्य पदक अपने नाम किया। वह स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन के जेम्स डेडमन और रजत पदक विजेता फिनलैंड के मिकी य्लोलेन से पीछे रहे।