भारतीय महिला बास्केटबाल टीम ने रोमांचक मुकाबले में कजाखस्तान को 75-73 से मात देकर फीबा एशिया कप 2017 के डिवीजन ए में प्रवेश किया। भारत और कजाखस्तान के बीच हुए डिवीजन बी के फाइनल में मेजबान टीम विजेता रही। भारत को अब फीबा महिला एशिया कप के अगले चरण के लिये डिवीजन ए में प्रोमोट कर दिया गया। भारतीय बास्केटबाल महासंघ के अध्यक्ष के गोविंदराज ने भारतीय टीम के लिये 10 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।