चीनी व कन्फेक्शनरी उत्पादों, पान, तंबाकू तथा मादक पदार्थों के दाम बढ़ने के कारण जुलाई महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 2.36 प्रतिशत हो गई। खाद्य कीमतें सालना स्तर पर अब भी गिरी हुई हैं पर जुलाई महीने में खद्य मुद्रास्फीति बढ कर – 0.29 प्रतिशत हो गयी जबकि जून में कीमत स्तर सालाना आधार पर – 2.12 प्रतिशत नीचे चल रहा था।