केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं शहरी विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित ‘गंगा ग्राम सम्मलेन’ में पांच राज्यों में गंगा के किनारे बसे 4480 गांवों ने स्वयं को खुले में शौच से मुक्त किया है। इसी सम्मेलन में उन्होंने ‘गंगा ग्राम पहल’ का उद्घाटन किया। गंगा ग्राम पहल के अंतर्गत, पहले चरण में 24 नमामी गंगे गांवों की पहचान हुई है। इन 24 गांवों में से उत्तराखंड में तीन, उत्तर प्रदेश में दस, बिहार में चार, झारखंड में पांच और पश्चिम बंगाल में दो गाँव है। गंगा ग्राम पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है। इस कार्यक्रम के तहत, 24 गांवों के ग्राम प्रधानों को ‘आदर्श गंगा ग्राम’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शपथ दिलाई गई है।