डिफेंस मिनिस्ट्री ने 17 अगस्त 2017 को आर्मी के लिए 6 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रप्रोजल को मंजूरी दे दी। इन हेलिकॉप्टर्स को अमेरिकी कंपनी बोइंग बनाती है और इन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन अटैक हेलिकॉप्टर माना जाता है। इन छह अपाचे जंगी हेलीकॉप्टरों की खरीद पर कुल 4,168 करोड़ का खर्च आएगा। छह ‘एएच-64-ई’ हेलीकॉप्टर सहायक उपकरणों, कलपुर्जों और शस्त्र प्रणाली के साथ आएंगे।