भारत की 24 सदस्यीय टीम एक से चार अगस्त तक होने वाली जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिये 29 जुलाई 2017 को फिनलैंड रवाना हो गई। टीम में पुरुष फ्रीस्टाइल, महिला कुश्ती और ग्रीको रोमन वर्ग के आठ-आठ पहलवान हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस महीने की शुरुआत में जूनियर और सीनियर स्तर पर चयन ट्रायल आयोजित किेये थे। जिसके आधार पर टीम का चयन किया गया था।