राज्यसभा में ब्लू व्हेल गेम का मुद्दा उठा है। सांसद अमर शंकर ने इस मुद्दे को उठाते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की। ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल के चलते मुंबई में एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली थी। महाराष्ट्र विधानसभा में भी चिंता जताते हुए गेम पर बैन लगाने की मांग की गई थी। आत्महत्या के पीछे ‘ब्लू व्हेल गेम’ को वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस खेल ने दुनिया भर में 250 के करीब बच्चों की जान ले चुका है।