पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को वीरता और उत्कृष्ट सेवा के लिये दिये जाने वाले सम्मान के तहत इस वर्ष देशभर में 990 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। गृह मंत्रालय की ओर से इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस पदक प्राप्त करने वालों की जारी की गयी सूची में यह जानकारी दी गयी।