भारतीय निशानेबाज केनान चेनाई ने कजाखिस्तान के अस्ताना में चल रही सातवीं एशियन चैंपियनशिप शॉटगन के पुरुष ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। केनान ने सीनियर स्तर पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किया है। भारत ने अब तक प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य जीता है।