भारतीय मूल की कनाडाई यूट्यूब स्टार लिली सिंह को यूनिसेफ ने नया ग्लोबल गुडविल ऐम्बेसडर (वैश्विक सद्भावना राजदूत) नियुक्त किया है। इन्हें सुपरवुमैन के नाम से भी जाना जाता है। इस साल उन्होंने अपनी अंतर्राष्ट्रीय और न्यूयार्क टाइम की बेस्ट सेलिंग किताब ‘हाउ टु बी ए बॉसे’ लॉन्च की।