इंग्लैंड ने चौथी बार आईसीसी महिला विश्व कप 2017 जीतकर इतिहास रच दिया। विश्व कप फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में भारत को 9 रनों से हराया। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले खेलकर भारत को जीतने के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया 48.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम इससे पहले वर्ष 2005 में विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी।