कनाडा की काइली मासे ने 25 जुलाई 2017 को महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाया। पिछले रिकॉर्ड 58.12 सेकंड से आगे निकलते हुए काइली ने इस स्पर्धा में 58.10 सेकंड का समाया निकाला। इस प्रकार उन्होंने वर्ष 2009 की विश्व चैंपियनशिप में ब्रिटेन की जेम्मा स्पॉफोर्थ द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया।