प्रतिष्ठित फील्ड्स मेडल जीतने वाली पहली महिला गणितज्ञ मरयम मीरजखानी का कैंसर की वजह से निधन हो गया। उनका जन्म ईरान में हुआ था। वह 40 वर्ष की थीं।मरयम कैलिफॉर्निया के स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थीं और वह चार साल से कैंसर से पीडि़त थीं। वर्ष 2014 में मरयम ने फील्ड्स मेडल जीता था जो गणितज्ञ के लिए नोबल पुरस्कार के समान है। उन्हें यह पुरस्कार इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ मैथमैटिशयन्स ने दिया था।