स्विट्ज़रलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने 16 जुलाई 2017 को फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन चिलिच को 6-3, 6-1, 6-4 से मात देकर रिकॉर्ड 8वीं बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही 35 वर्षीय फेडरर यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ पुरुष भी बन गए। यह फेडरर का रिकॉर्ड 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। 8वां विंबलडन टाइटल हासिल कर पूर्व अमेरिकी दिग्गज पीट सैंप्रास (7) को पीछे छोड़ दिया। फेडरर ने आखिरी बार 2012 में विंबलडन खिताब हासिल किया था।