फ़्रांस के सुरक्षा कानूनों को मजबूत करने के लिए एक विवादास्पद बिल ने 18 जुलाई 2017 को अपनी पहली बाधा तब पार की, जब रूढ़िवादी-प्रधान संसद ने बहुमत से इस बिल को मंजूरी प्रदान की थी। इस बिल को अक्टूबर में बहस के लिए निचले सदन, नेशनल असेंबली में भेजा जाएगा।