भारतीय टेनिस खिलाडी रामकुमार रामनाथन ने सिंगापुर में अमेरिका के रेमंड सारमींटो को सीधे सेटों में हराकर 15 हजार डालर की इनामी आईटीएफ पुरुष फ्यूचर्स टेनिस का खिताब जीता। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को 04 जून 2017 को खेले गए फाइनल में अमेरिका के दूसरी वरीयता के खिलाड़ी को 6-2, 6-2 से हराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।