अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू और राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कमलुंग मोसांग के साथ प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे की बीपीएल परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने के लिए एलपीजी गैसे कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना का लक्ष्य देश भर में 2019 तक 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है।