चीन ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार स्वचालित सीढ़ी बनाई है। यह एलिवेटर 1,260 मीटर प्रति मिनट की रफ्तार से चलता है। इसे चीन की ही एक बहुमंजिला इमारत में लगाया जाएगा। इस स्वचालित सीढ़ी का परीक्षण क्वांगचओ शहर में किया गया। इस एलिवेटर को बनाने का श्रेय जापान की कंपनी हिताची को जाता है।