शादियों के आयोजन स्थल में होने वाली गंदगी से प्रकृति को हो रहे नुकसान को लेकर केरल सरकार ने शादियों के लिए ग्रीन प्रोटोकॉल लागू करने की घोषणा की है। इस प्रोटोकॉल के लागू होने के बाद शादियों में प्लास्टिक व थर्माकॉल जैसे पदार्थों से बने गिलास, प्लेट्स और डेकोरेशन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाएगी। इनके स्थान पर सरकार आयोजनकर्ताओं से पेड़-पौधों के पत्तों व धातुओं से बने हुए उत्पाद इस्तेमाल करने पर जोर देगी। केरल में सुचिता मिशन के तहत नगर निगम ने कन्नूर, इरनकुलम, कोल्लम और अलाप्पुझा में प्रयोग के तौर पर इस प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है।