30 मई, 2017 को नौवहन, भूतल परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) की संम्पर्क सुविधा के निर्माण हेतु 8 परियेाजनाओं की आधारशिला रखी गई। इन 8 परियोजनाओं में जेएनपीटी पर समेकित रेल यार्ड सुविधा, चौथे टर्मिनल को रेल से जोड़ना, जसई-जेएनपीटी तीसरी रेलवे लाइन, उत्तरी गेट पर उपरिगामी पुल, ट्रैक्टर-ट्रेलर के लिए समेकित केंद्रीय पार्किंग, समुद्र तटीय जहाजों के ठहरने के स्थान का निर्माण, वार्ड जंक्शन पर उपरिगामी सेतु और जहाज ठहरने के स्थान के पीछे वार्ड की पुनर्संरचना शामिल है। 8 परियोजनाओं की लागत राशि 1117.03 करोड़ रुपये है। यह सभी परियोजनाएं जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) को सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने में मददगार होंगी।