नासा ने अंतरिक्ष मिशन के लिए 12 लोगों का चयन कर लिया है इसमें एक भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक भी शामिल है। इस भारतीय अमेरिकी का नाम राजा गिरिंदरचारी है। लेफ्टिनेंट कर्नल राजा गिरिंदरचारी 39 साल के हैं। वह 461वें फ्लाइट टेस्ट स्कवाड्रन के कमांडर और कैलिफोर्निया में एडवर्ड एयरफोर्स बेस पर एम 35 इंटीग्रेटेड टेस्ट फोर्स के डायरेक्टर भी हैं। गिरिंदरचारी वाटरलू में रहते हैं और उन्होंने एमआईटी से एयरोनॉटिक्स में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी।