डायलॉग और चिंतन सृजन पत्रिका के संपादक ब्रज बिहारी कुमार भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद के अध्यक्ष होंगे और वे इस पद पर एस के थोराट का स्थान लेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कल उनके नाम को अंतिम रूप दिया जिनका कार्यकाल तीन वषरे का होगा । मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मंत्रालय ने चयन समिति की ओर से सुझाये गए नामों में उनके :ब्रज बिहारी: नाम को अंतिम रूप दिया ।’’ इस पद की दौड़ में आई के बजाज और पी एम कामथ का नाम भी था । 76 वर्षीय कुमार इस पद पद एस के थोराट का स्थान लेंगे । थोराट इस पद पर अप्रैल 2011 से हैं। कुमार आस्था भारती नामक संस्था द्वारा संचालित दो पत्रिकाओं के संपादक के रूप में काम कर रहे हैं और इस संस्था के संस्थापक सदस्य हैं।