वरिष्ठ जदयू नेता नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2015 को पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया. बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने नीतीश को बिहार के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने राजद, जद (यू) और कांग्रेस दलों के मंत्रिपरिषद को भी पद की शपथ दिलाई.