Q. निर्भया कोष के तहत प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी हेतु उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन कब किया गया ?
Answer of this question "निर्भया कोष के तहत प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी हेतु उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन कब किया गया ?", here are 4 choices for this question : 1 नवंबर 2015, 3 नवंबर 2015, 4 नवंबर 2015, 5 नवंबर 2015. Answer Is "4 नवंबर 2015".
केंद्र सरकार ने निर्भया कोष के तहत प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी के लिए 4 नवंबर 2015 को एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया. इस समिति में महिला एवं बाल विकास, गृह मंत्रालय, सड़क परिवहन और रेलवे सहित विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी शामिल हैं.